इंदौर। इंदौर के बायपास पर लूट के इरादे से बदमाशों ने एक मिस्त्री को रोककर उस पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक चाकू से कई वार कर दिए। हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गए। गंभीर हालत में घायल ने ही कॉल कर 108 को सूचना देकर बुलाया। उसे गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक वह होश में नहीं है। उसका आईसीयू में उपचार चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार की है। संजय उर्फ संजू खेड़ेकर निवासी कृष्णबाग कॉलोनी बायपास से गुजर रहा था। तभी पीछे से आकर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। पुलिस का मानना है कि संजय पर हत्या करने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में उसके सिर, बाएं हाथ, सीने व पेट में गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद तीनों बदमाश भाग गए। पुलिस के मुताबिक संजय ने खुद ही एंबुलेंस 108 को फोन कर बुलाया। एंबुलेंस ने उसे एमवाय अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ससुराल जाने के लिये निकला था

संजय मूल रूप से बड़वाह का रहने वाला है। कुछ सालों से इंदौर में रहकर कंस्ट्रक्शन का काम कर रहा है। बड़वाह में ही उसका ससुराल भी है। संजू मंगलवार को पत्नी और बच्चों को घर पर ही छोड़कर बाइक से बड़वाह जाने का कहकर निकला था। संजय के अभी बयान नहीं हो पाए है। उसके बयान के बाद ही घटनाक्रम का पता चल सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post