उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। यह मामला महिदपुर तहसील से सामने आया है। हालांकि चिकित्सकों ने बताया कि उसमें रोग के सामान्य लक्षण मिले हैं। लेकिन नया मामला सामने आने के बाद फिर से चिंता की लकीरें उत्पन्न हो गई हैं, क्योंकि अभी तक कोरोना का असर गर्मियों में ही ज्यादा देखने को मिला है।

हालांकि पूरे देश में 300 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। दो साल तक हाहाकार मचाने के बाद पिछले एक साल से कोरोना संक्रमण के मामले नहीं आ रहे थे। लेकिन लंबे समय के बाद एकाएक फिर कोरोना ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post