उज्जैन। गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा गुरुवार सुबह उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने सर्वप्रथम बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और उसके बाद वह उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने डॉ. यादव की मां लीला देवी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की।

गर्भगृह में किया पूजन

सुबह उज्जैन पहुंचे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गर्भग्रह से भगवान महाकालेश्वर का पूजन अर्चन व रुद्राभिषेक किया। जिसके बाद वह कुछ समय तक नंदी हॉल में बैठकर ओम नमः शिवाय का जाप करते भी नजर आए। डॉ मिश्रा इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के घर उनकी माताजी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुँचे और इस कठिन समय में यादव परिवार को ढांढस बंधाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post