दमोह। दमोह जिले के कुम्हारी थाना के कुलुआ गांव में 14 वर्षीय बालिका की झूला झूलते समय रस्सी में गर्दन फंस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घर के लोग बाहर निकले तो बच्ची झूले की रस्सी से लटकी थी, अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

14 वर्षीय बालिका दुर्गा पिता लख्खू अहिरवार निवासी ग्राम कुलुवा कक्षा आठवीं में पड़ती थी। मृतिका के भाई दान से बताया की उसके  घर के बाहर बिही के पेड़ से बंधी रस्सी से बहन झूला-झूल रही थी और घर के लोग अंदर थे। इसी दौरान झूला की रस्सी बहन के गले में फंस गई और उसकी मौत हो गई। घटना दोपहर दो बजे के आसपास की है। जब लोग घर के बाहर आए तो बहन की गर्दन रस्सी में फंसी थी और उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जिस झूले पर झूलने से उनकी बेटी के चहरे पर मुस्कान थी। वह झूला उसके लिए काल बन गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post