दमोह। दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो बाइक सवार युवक दमोह आ रही यात्री बस से टकरा गए और दोनों की मौत हो गई। घटना मंगलवार रात की है। बुधवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द किया।
घटना दमोह तेन्दूखेड़ा मार्ग पर
सांगा के पास बराघाट पुल के समीप की है। जब तेन्दूखेड़ा से दमोह की ओर यादव कंपनी की बस आ रही थी। वहीं, बाइक सवार कार्तिक
और चिन्नू शादी समारोह में शामिल होने के लिए
तेन्दूखेड़ा आ रहे थे। बरघाट पुल के पास पहुंचते ही बाइक सवार बस से टकरा गए। जिसमें
चिन्नू की घटनास्थल पर मौत हो गई और कार्तिक बाल्मिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना
की जानकारी लगते ही मौके पर डायल 100 और 108 वाहन पहुंचा और दोनों को स्वास्थ्य केंद्र
लेकर आए जहां कार्तिक बाल्मिक ने भी कुछ देर
बाद दम तोड़ दिया। राहगीरों ने बताया बाइक सवार तेज रफ्तार से आ रहे थे और बस से टकरा गए बस चालक ने बचाने का प्रयास भी किया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त
किया है। घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
Post a Comment