जबलपुर। जबलपुर की रांझी पुलिस ने मंदिर की दानपेटी से पैसे चुराने वाले तीन चोरों में से एक चोर को गिरफ्तार किया है। जिनमें से दो आरोपी भाई-भाई है। तीनों चोरों ने दान पेटी से करीब 15 हजार रूपए पार कर दिए थे। जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा हैं। चोरों ने दानपेटी के पैसे से मिलकर शराब पी ली थी। साथ ही चिल्लर सिक्कों को अपने घर में छुपा दिया था। हालांकि तीनों चोरों में एक चोर पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में पकड़ा जा चुका है। जो अभी जेल से छूट कर आया था। जिसने प्लानिंग कर दान पेटी से पैसे चुराने में अहम भूमिका निभाई थी।

एएसआई राजेश मिश्रा के मुताबिक 12 मार्च को रांझी सर्रा पीपल के हनुमान मंदिर में दान पेटी तोड़कर पैसे चुराने का मामला सामने आया था। जिसकी शिकायत मंदिर के पुजारी ललित मिश्रा ने की थी। सारी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

सीसीटीवी में कैद हुए थे चोर

पुजारी ने बताया था कि मंदिर परिसर में लगी दानपेटी का ताला साल में एक बार खुलता है। वहीं तीन चोरों के द्वारा मंदिर परिसर में लगे दानपेटी का ताला तोड़ पैसे चुरा लिए गए थे। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन संदेशों की तलाश की जा रही थी। जिनमें से एक आरोपी को सर्रापीपल के पास दबोच लिया गया। जिसमें साहिल उर्फ कार्तिक गोटिया उम्र 19 वर्ष अपने छोटे भाई राजू गोटिया और सनी जांगड़े के साथ मिलकर दान पेटी से ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया।चोरों ने दान पेटी के पैसों से मिलकर शराब पी ली वहीं कुछ चिल्लर पैसे घर में छुपा दिए थे। फिलहाल साहिल गोटिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन राजू गोंटिया और सनी जांगड़े फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post