शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में होली के पंडाल में नाच रहे युवक की गोली लगने से मौत हो गई। कुछ लोगों का कहना है कि उसने स्वयं कट्टे से अपने सिर में गोली मार ली वहीं कुछ लोग इसे साजिश बता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मामला शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हौरी का है। मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह उर्फ जित्तू 38 वर्ष निवासी ग्राम बम्हौरी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा था। इसमें गाने पर युवा थिरक रहे थे। नाचने के दौरान कट्टे से चली गोली जितेंद्र सिंह के सिर में लग गई जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

गोली कैसे लगी, ये साफ नहीं हो पा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि उसने स्वयं कट्टे से अपने सिर में गोली मार ली वहीं कुछ लोग इसे साजिश बता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है। साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post