रीवा। रीवा जिले के हनुमना थाना अंतर्गत नकवार गांव में एक बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक बुढ़ापे के कारण मां अपने बेटे को अनाप-शनाप बोल रही थी। इसी बीच गुस्से में आकर पुत्र ने सिर में एक मोगरी मार दी। ज्यादा मात्रा में रक्त बह जाने के कारण महिला की मौत हो गई। वारदात के बाद घटना की सूचना तुरंत ग्रामीणों ने थाना पुलिस को दी। जानकारी के बाद हनुमना पुलिस मौके पर पहुंची है। जिसने पूरे मामले का अपडेट ग्रामीणों से लिया है। तब पता चला कि बेटा हत्या कर गांव से भाग रहा है। ऐसे में पुलिस ने गांव में घेराबंदी की। फिर ग्रामीणों की मदद से कातिल बेटे को गिरफ्तार कर ली है। फिलहाल पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पीएम कराया है। इसके बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी है।
ये है मामला
हनुमना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले ने बताया कि रजवंती सिंह गोड़ पति नचकऊ 70 वर्ष निवासी नकवार गांव मंगलवार की दोपहर 12 बजे के आसपास घर में बैठी थी। तभी बुजुर्ग मां की अपने बेटे बुद्धराज सिंह गोड़ 40 वर्ष से किसी बात को लेकर बहसबाजी होने लगी। ऐसे में पुत्र आक्रोशित होकर भड़क गया। उसने सामने रखी कपड़े धोने वाली मोगरी को उठा ली।
पुलिस का दावा है कि आरोपी बेटा
अपने मां के सिर में एक मोगरी का प्रहार किया है। सिर के सामने वाले हिस्से में जख्म
लगते ही तेजी से रक्त बह गया। जिससे मां की तड़प तड़प कर मौत हो गई। शोर-शराबा सुनकर
स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। आरोपी बाहर भागने की फिराक में था। तभी पुलिस
ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Post a Comment