रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम के समीपस्थ ग्राम डेलनपुर में खेत पर बने तालाब में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। एक महीने पहले महिला की शादी हुई थी, वह पहली बार होली मनाने पति के साथ यहां पहुंची थी। हादसे में पति-पत्नी और पत्नी के दो भाई डूबे हैं। बताया जा रहा है कि एक-दूसरे को बचाने में ये हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन के साथ ही गोताखोर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला।  पुलिस के अनुसार इस हादसे में ग्राम ईशरथूनी निवासी 23 वर्षीय विनोद कटारा, उसकी पत्नी रूपा और डेलनपुर में रहने वाले 12 साल के लखन और 10 वर्षीय किशोर देवदा की मौत हुई है। लखन और किशोर रूपा के भाई लगते हैं। विनोद और रूपा की शादी करीब एक माह पूर्व हुई थी। शादी के बाद पहली बार होली मनाने के लिए वह अपने मायके आई थी और विनोद भी उसके साथ होली खेलने आया था। इस दौरान सभी लोग सुबह खेत पर थे कि अचानक ही एक के बाद एक चारों तालाब में चले गए। बताया जा रहा है कि एक-दूसरे को बचाने में सभी डूब गए।

ग्रामीणों के मुताबिक खेत पर तालाब बना है। उसमें त्रिपाल लगी होने से सतह चिकनी होती है। हादसे के वक्त परिजनों के साथ सभी लोग खेत पर पहुंचे थे। महिला का एक भाई पहले तालाब पर चढ़ा और फिसलकर उसमें गिर गया। उसे बचाने में दूसरा भाई भी गिर गया फिर उनकी बहन रूपा उन्हें बचाने उतरी लेकिन वह भी गहरे पानी में चली गई। उन्हें बचाने के लिए विनोद भी तालाब में उतरा पर वह भी डूब गया। बता रहे हैं कि विनोद को तैरना आता था, पर चिकनी सतह के कारण वह भी बाहर नहीं निकल सका। खेत पर मौजूद अन्य परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी भी घटनास्थल और मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहीं ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने के साथ कलेक्टर से चर्चा कर सभी को चार चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत कराई और स्वयं विधायक निधि से 10-10 हजार रुपये स्वीकृत किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post