उज्जैन। उज्जैन में कहार समाज शैक्षणिक सामाजिक युवा उत्थान समिति उज्जैन के तत्वावधान में बरसों की परम्परानुसार 12 मार्च 2022 रविवार को शाम छह बजे लट्ठमार होली का आयोजन कहार समाज धर्मशाला, कहारवाड़ी, उज्जैन पर किया जा रहा है। जानकारी देते हुए अध्यक्ष जितेन्द्र कहार और सचिव अनिल कहार ने बताया कि कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक पारसचन्द्र जैन, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। यह निर्णय समाज की बैठक में लिया गया।
इस लट्ठमार होली में महिलाएं
बरसाने की तर्ज पर प्रतीकात्मक रूप से पुरुषों को लट्ठ मारकर होली खेलेंगे, जिसमें
पुरुष-महिलाओं के लट्ठ से बचाव करते नजर आएंगे। उसके बाद पंच कार्यक्रम होगा, फिर रामघाट
तक गेर निकाली जाएगी।
Post a Comment