शहडोल। शहडोल जिले में शुक्रवार शाम केशवाही वन परिक्षेत्र के कर्रावन गांव के एक घर में चीतल घुस गया। इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों द्वारा स्थानीय वन अमले को दी गई, लेकिन वन अमला देरी से वहां पहुंचा। इस बीच चीतल के गांव के अंदर घुस आने की जानकारी लगने के बाद वहा भीड़ लग गई।बता दें कि जिस घर में चीतल घुसा था, उसने ग्रामीणों की भीड़ की वजह से चीतल को सुरक्षा की दृष्टि से एक कमरे में बांध दिया और वन अमले के आने का इंतजार किया गया। लेकिन जब काफी देर तक कोई वनकर्मी वहां नहीं पहुंचे तो फिर भीड़ हटने पर सुरक्षित रूप में चीतल को जंगल की तरफ छोड़ दिया गया।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम सात बजे उमेश कवर अपने घर में मवेशियों को बांध रहे थे। तभी अचानक दौड़ते हुए चीतल उनके घर पहुंच गया था, जिसे देख उमेश और उनका परिवार घबरा गया था और जानकारी वन विभाग को दी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post