मुंबई। अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का बुधवार रात 1:30 बजे दिल्ली में अचानक निधन हो गया। वे 66 साल के थे। सतीश कौशिक के भतीजे निशांत कौशिक ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। वे दिल्ली में एक फैमिली फंक्शन में शामिल होने आए थे। रात में उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

उधर, इस मामले में दिल्ली पुलिस भी जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि सतीश के निधन की खबर अस्पताल से मिली थी। तबीयत बिगड़ने से अस्पताल तक पहुंचने के वक्त उनके साथ-साथ कौन था, उनके साथ क्या हुआ? इसकी जांच की जा रही है। इन लोगों से पूछताछ की जाएगी।

दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। जल्दी ही उनकी डेडबॉडी परिजनों को सौंपी जाएगी। फिर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली से मुंबई ले जाया जाएगा। आज दोपहर 3:00 से 6:00 के बीच वर्सोवा के श्मशान में उनका अंतिम संस्कार होगा।

सांस लेने में दिक्कत हुई तो मैनेजर को कॉल किया

सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष राय के मुताबिक वे बुधवार रात 10.30 पर सोने गए थे। रात 12.10 पर उन्होंने मुझे कॉल किया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। मैं ही उन्हें हॉस्पिटल लेकर गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post