इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर  क्षेत्र में बदमाशों ने ओवरटेक  कर ट्रक  रोका और उसमें बैैठे ड्राइवर और क्लीनर पर हथियारों से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रुप से घायल ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि क्लीनर घायल है। हत्या की स्पष्ट वजह अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस घायल क्लिनर से बयान ले रही है।

बुधवार सुबह ट्रक लेकर निकले उत्तर प्रदेश के चांदपुर क्षेत्र में रहने वाले ट्रक ड्रायवर जुल्फिकार इंदौर के बायपास से निकल रहे थे। उनके ट्रक में पपीते भरे थे। तभी स्कार्पियो में सवार बदमाशों ट्रक का पीछा करते हुए आए और तेजाजी नगर क्षेत्र में  ट्रक को ओवरटेक कर रोका।

ड्रायवर कुछ समझ पाता, उससेे पहले ही वाहन से निकले तीन चार बदमाशों ने ड्रायवर और क्लीनर को घेर लिया।  बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर पर रॉड और चाकू से हमला कर दिया। ड्रायवर के सिर और पेट मेें भी गंभीर चोट लगी थी, ड्रायवर की मौत हो गई,जबकि क्लीनर सत्येंद्र घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। क्लीनर के बयान के बाद पुलिस यह पता करेगी कि हत्या की वजह क्या थी। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post