दमोह। दमोह में शुक्रवार रात जिला अस्पताल के गेट के सामने एक शराबी ने खुद को आग लगा ली और चिल्लाने लगा। जैसे ही आग की लपटे उठी तो स्थानीय लोगों ने पानी डाला और आग बुझाकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शराबी युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

यह घटना रात करीब आठ बजे की है, जब जिला अस्पताल के गेट के सामने कोतवाली थाना के कचियाना मोहल्ला निवासी डब्बू अहिरवार शराब के नशे में खड़ा था। उसने पहले से अपने शरीर पर केरोसीन या कुछ दूसरी चीज डाल ली थी और उसने अपने शरीर में आग लगा ली, जिससे आग की लपटे उठने लगीं। वहां लोगों की भीड़ जुट गई और कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया।

जब आग की लपटे ज्यादा तेज हुई तो वहां खड़े लोगों ने दुकानों से पानी के भरे बर्तन उठाए और युवक पर पानी डाल दिया, जिससे आग बुझ गई और शराबी युवक जमीन पर बैठ गया। किसी रंजित नामक युवक को उसने गालियां देना शुरू कर दिया, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी को जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

Post a Comment

Previous Post Next Post