उज्जैन। अब तक आपने फिल्मी गानों की अंताक्षरी देखी और सुनी होगी लेकिन उज्जैन में एक ऐसी अंताक्षरी आयोजित की गई, जिसमें वेदपाठी ब्राह्मणों ने शुक्ल यजुर्वेद, अथर्ववेद, सामवेद और ऋग्वेद के मंत्रों का सस्वर पाठ करते हुए राष्ट्र रक्षा के मंत्रों का वाचन भी किया।
अनुष्ठान मंडपम
ज्योतिष अकादमी एवं संस्कृति मंत्रालय भोपाल विक्रमादित्य शोध पीठ के संयुक्त तत्वावधान
में वैदिक मंत्र अंताक्षरी का यह आयोजन पिपलीनाका रोड स्थित अति प्राचीन बाबा गुमानदेव
हनुमान गढ़ी पर विक्रमोत्सव के अंतर्गत किया गया था, जिसमें वेद मंत्रों पर आधारित
मंत्रों की अंताक्षरी का आयोजन किया गया, जिसमे शहर के सभी प्रमुख वैदिक विद्यालय के
छात्रों ने सहभगिता की।
आयोजन की जानकारी देते हुए संस्था
अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय
के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने सारस्वत अतिथि विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक
राम तिवारी एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी
रहे। इस अवसर पर ललिता त्रिपुर सुंदरी वैदिक विद्यालय के बटुकों ने प्रथम स्थान प्राप्त
किया, द्वितीय स्थान पर मोनी बाबा वेद विद्यालय एवं तृतीय स्थान पर पंडित मयूर चतुर्वेदी
इकाई ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेता टीम को नगद राशि के साथ पुरुस्कार वितरण
किया गया।
Post a Comment