इंदौर। इंदौर के किला मैदान क्षेत्र मेें नई टंकी से नगर नगर निगम रहवासियों को नए कनेक्शन दे रहा है, लेकि एक नंबर विधानसभा क्षेत्र मेें नल कनेक्शन के लिए अलग-अलग राशि वसूलने का मामला सामने आया है। वार्ड क्रमांक-17 में 5500 रुपये लिए जा रहे है,जबकि वार्ड-16 में 9 हजार रुपये लिए जा रहे है। इसे लेकर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने शुक्रवार को किला मैदान जोन का घेेराव किया और अफसरों से कहा कि वे समान राशि वसूले।

शुक्ला ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक-16 और वार्ड क्रमांक-17 में नगर निगम रहवासियों को नया नल कनेक्शन दे रहा है। इसमें वार्ड-17 में नए नल कनेक्शन के 5500 लिए जा रहे है, जबकि वार्ड 16 में नए नए कनेक्शन के 9 हजार वसूल किए जा रहे हैं । नियम के अनुसार तो हर वार्ड में नल कनेक्शन की राशि एक समान होना चाहिए ।

यह जो गड़बड़ी हो रही है, उसे ठीक करना चाहिए। अलग-अलग राशि वसूले जाने पर लोगों में असंतोष ह। लोगों से जबरन राशि की वसूली करने का दबाव बनाया जा रहा है। अभी हमनेें अफसरों को चेताया है, यदि नहीं माने तो फिर और उग्र प्रदर्शन करेंगे। इस मामले में किला मैदान जोन के जोनल अधिकारी अवधेश जैन का कहना है कि नल कनेक्शन का जोनल कार्यालय से संबंध नहीं है। यह काम दूसरे अफसर देख रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post