कोटा। कोटा के महावीर नगर थाना इलाके में एक महिला के साथ चैन लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है हालांकि फुटेज में बदमाश साफ नजर नहीं आ रहा लेकिन घटनाक्रम होता हुआ साफ नजर आ रहा है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट लेकर जांच शुरू कर दी है। महावीर नगर थर्ड निवासी रेखा दिवाकर(52) ने बताया कि मंगलवार रात को 9 बजे करीब अपने पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ टहलने के लिए निकली थी।

वह महावीर नगर थर्ड सेक्टर 5 में गली में टहल रही थी इसी दौरान रात 9:15 बजे के आसपास एक युवक ने वारदात को अंजाम दिया। रेखा ने बताया कि हम दोनों बात करते हुए आगे की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक युवक पीछे से आया और मेरे गले पर झपट्टा मारा। जिससे कि मैं चार-पांच कदम पीछे खींचती हुई चली गई। मैंने चेन पकड़ कर युवक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकी और युवक चेन तोड़कर भागा।

कुछ दूरी पर उसका एक साथी बाइक लेकर खड़ा था वह उसके साथ बैठकर फरार हो गया। सोने की चेन होने दो तोले की थी जिसमें पेंडल भी था। वही जिस मकान के सामने यह वारदात हुई वहां सीसीटीवी कैमरा लगा था जिसमें यह घटना कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला है और मामले की जांच की बात कह रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post