दमोह। दमोह जिले में जबेरा थाना क्षेत्र के बिछिया कॉलोनी गांव में एक व्यक्ति के घर में गैस लीक होने पर आग लग गई और गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। खबर फैली तो गांव में रहने वाले आसपास के लोग आग बुझाने के लिए एकत्रित हुए, जिससे मदद करने पर पहुंचे ग्रामीण भी बाल-बाल बचे।

गुरुवार रात गांव के मिठाईलाल बेन के घर में उनकी पत्नी खाना बना रही थी। तभी गैस सिलेंडर लीक हुआ और आग लग गई। महिला कुछ समझ पाती तब तक आग तेज हो चुकी थी। परिवार के सभी लोग घर के बाहर निकले और लोगों को मदद के लिए बुलाने लगे।

कुछ लोग मदद करने मिठाईलाल के घर पहुंचे, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि वहां कुछ भी कर पाना संभव नहीं था। करीब 10 मिनट बाद अचानक घर में एक जोरदार ब्लास्ट हुआ और मदद करने पहुंचे लोगों में भगदड़ मच गई। यदि ब्लास्ट हुए सिलेंडर के टुकड़े किसी ग्रामीण को लग जाते, तो काफी नुकसान हो सकता था।

सूचना के बाद जबेरा थाना प्रभारी इंद्रा सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। टैंकरों से पानी डालकर घर में लगी आग को बुझाया गया। हालांकि इतनी देर में सिलेंडर की गैस खत्म हो चुकी थी और आग की लपटें भी धीमी हो चुकी थी। पूरा घर और अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया है। अब पुलिस रिपोर्ट के आधार पर राजस्व टीम के द्वारा आगजनी का प्रकरण तैयार किया जाएगा, ताकि पीड़ित परिवार को शासन से मुआवजा राशि मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post