इंदौर। इंदौर के पितृ पर्वत पर 25 मार्च को भव्य आयोजन होगा। श्रीश्री रविशंकर के सानिध्य में 51 हजार भक्त 4 बार हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे । इस आयोजन में कई साधु संत भी शामिल होंगे। श्रीश्री रवि शंकर 3 दिन तक इंदौर में रहेंगे और अलग-अलग आयोजनों में शामिल होंगे ।
पितृ पर्वत पर 25 मार्च को 51 हजार भक्त करेंगे चार बार हनुमान चालीसा का पाठ
jawabdehi
0
Comments
Tags
इंदौर
Post a Comment