छतरपुर। छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के ग्राम बिला निवासी एक बुजुर्ग को बांधकर पीटे जाने और इसके बाद उसका शव बरामद होने का मामला सामने आया है। बछौन चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचमपुर में लगभग तीन दिन पहले मारपीट करने की बात सामने आ रही है। इससे दुखी बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, इस मामले में परिजन मारपीट करने वाले आरोपियों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
ग्राम बिला
निवासी ऊधा अहिरवार का बेटा शंकर राजस्थान में मजदूरी करता है। इसी गांव की एक लड़की
भी राजस्थान में मजदूरी करती है। पिछले दिनों शंकर पर आरोप लगे कि उसने इस लड़की को
भगाकर उसके साथ प्रेम विवाह कर लिया। इससे लड़की का पिता कल्लन अहिरवार काफी नाराज
था। राजस्थान पुलिस ने लड़की के गुमशुदा होने की रिपोर्ट भी दर्ज की थी। लड़की के गायब
हो जाने के बाद पिता कल्लन अहिरवार ने जिम्मेदार ग्राम बिला में रहने वाले लड़के के
पिता ऊधा अहिरवार को माना। पहले तो कल्लन दबाव बनाता रहा कि ऊधा अहिरवार उसकी लड़की
को बरामद करने में मदद करें। जब वह कामयाब नहीं हुआ तो उसने पिछले दिनों ऊधा को घर
से उठा लिया। फिर लड़की के नाना झंडू अहिरवार के गांव पंचमपुर ले गया। वहां कल्लन और
पांच अन्य लोगों ने ऊधा अहिरवार के साथ बांधकर मारपीट की।
ऊधा की पत्नी
ने आरोप लगाया कि उसके पति के साथ बुरी तरह मारपीट करने के बाद उसे छोड़ा गया। दो दिन
बाद ऊधा अहिरवार का शव ग्राम बिला स्थित उसके घर के एक कमरे से बरामद हुआ। ऊधा की पत्नी
सावित्री का आरोप है कि आरोपियों ने घर में घुसकर उसे फांसी पर लटका दिया। हालांकि,
पुलिस का मानना है कि पहले की गई मारपीट के कारण ग्लानि के चलते ऊधा अहिरवार ने फांसी
लगाई है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
बहरहाल, इस मामले में बछौन चौकी पुलिस ने कल्लन सहित पांच अन्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने करने संबंधी धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चंदला थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने बताया कि प्रथमदृष्टया हत्या करने का मामला सामने नहीं आ रहा है। फिर भी पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। हालांकि, इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऊधा अहिरवार बंधा दिख रहा है।
Post a Comment