गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में दिन दहलाने वाला मामला सामने आया है। दो महीने का मासूम बच्चा जिंदा जल गया, वहीं दो बच्चियों ने भागकर अपनी जान बचाई। दरअसल ये सभी जिस झोपड़ी में थीं, उसमें अचानक आग लग गई थी।

जानकारी के अनुसार मामला गुना जिले के बमौरी ब्लॉक के ककरूआ डांग का है। बताया गया है कि डोंगरपुर निवासी नरेश सहरिया अपनी पत्नी के साथ ककरूआ डांग स्थित सुरेश धाकड़ के खेत पर मजदूरी करता है। यहां एक झोपड़ी में पूरा परिवार निवास कर रहा था। दम्पती खेत पर मजदूरी कर रहे थे, इसी दौरान झोपड़ी में आग लग गई। घटना के समय नरेश के तीनों बच्चे झोपड़ी में मौजूद थे। 5 और 3 साल की दोनों बहनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन दो महीने का राजकुमार सहरिया वहीं रह गया और उसकी झुलसने से मौत हो गई। मौके पर बमौरी थाना पुलिस पहुंची है और शव बरामद कर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post