इंदौर। शहर में गुड़ी पड़वा के आयोजनों की शुरुआत राजवाड़ा पर आज सुबह पारंपरिक कार्यक्रम के साथ हुई। हर साल की तरह इस साल भी अलसुबह शहर के सभी जनप्रतिनिधियों, समाजों और वरिष्ठ नागरिकों ने गुड़ी पड़वा के कार्यक्रम के साथ नए साल का शुभारंभ किया। शहर में गुड़ी पड़वा के लिए कोने कोने में आयोजन हो रहे हैं। सालाना पारंपरिक आयोजन अल सुबह राजवाड़ा चौक पर हुआ, जहां शहर के सभी वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में शहर के सभी प्रमुख साधू-संत मौजूद रहे। इसके अलावा बड़ी संख्या में समाजसेवी शहर के नागरिक और शहर की कई बड़ी संस्थाएं शामिल हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post