सीहोर। पुलिस की छवि लोगों के बीच अच्छी नहीं मानी जाती है। पुलिस की रौबदार छवि के चलते लोग पुलिस से दूर रहना ही पंसद करते हैं, लेकिन अब पुलिस भी सामाजिक हो गई है। आम लोगों के सामाजिक रूप से भी दुख-दर्द कम करने के लिए भी पुलिस तैयार खड़ी नजर आती है। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने एक मासूम बच्चे को काफी प्रयास के बाद परिजनों को खोजकर उनके हवाले किया।

दरअसल, मामला रॉयल मार्केट नसरुल्लागंज निवासी धर्मेंद्र महेश्वरी पिता लखनलाल महेश्वरी एक बालक को मंगलवार की शाम करीब पांच बजे थाना लेकर आए और बताया कि बालक हमारी दुकान के सामने रो रहा था। जो अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था। थाना नसरुल्लागंज के प्रधान आरक्षक रामशंकर परते और प्रधान आरक्षक दिनेश जाट द्वारा बालक को लेकर बस स्टैंड, जेपी मार्केट, रॉयल मार्केट में सभी जगह दुकानदारों को दिखाया गया, इसी दौरान जेपी मार्केट में बच्चे को उसके परिजन ढूंढते हुए मिले, जिनका नाम पता पूछने पर बच्चे का नाम शाइम खान व पिताजी का नाम सलमान खान निवासी खातेगांव का बताया। बच्चे की उम्र करीब ढाई साल होना बताया जो अपने रिश्तेदारी में शकील खान निवासी रॉयल मार्केट नसरुल्लागंज के यहां आए थे। इसी दौरान खेलते-खेलते बच्चा मार्केट में चला गया। पुलिस ने मासूम बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post