सिरोही। अहमदाबाद-जयपुर नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह सड़क क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन ने लेपर्ड को टक्कर मार दी। जिससे लेपर्ड की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर लेपर्ड के शव को देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लिया। हादसा बाहरी घाटा हनुमानजी मंदिर और सिरोही कट के बीच हुआ।

मंडल वन अधिकारी शुभम जैन ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 7 बजे उन्हें सूचना मिली कि बाहरी घाटा हनुमानजी मंदिर और सिरोही कट के बीच किसी गाड़ी की टक्कर से सड़क क्रॉस कर रहे लेपर्ड की मौत हो गई। लेपर्ड का शव सड़क किनारे पड़ा है। हादसे में लेपर्ड की मौत की सूचना मिलते ही डीएफओ ने रेंजर को दल सहित घटनास्थल की ओर रवाना किया। लेपर्ड सड़क किनारे पड़ा होने की सूचना मिलते ही रेंजर पाठक और वन विभाग सिरोही रेंज के सभी अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को लेकर वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर आए।

आस-पास हैं घने जंगल

डीएफओ शुभम जैन ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से देर रात या सुबह लेपर्ड की मौत हो गई है। अहमदाबाद-जयपुर नेशनल हाईवे के आसपास घने जंगल है। यहां अक्सर लेपर्ड या अन्य जानवर सड़क पर आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि लेपर्ड भी सड़क पर आ गया होगा और किसी अज्ञात वाहन ने रात के अंधेरे में कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post