सीहोर। सीहोर जिला मुख्यालय सहित जिले भर की सड़कों पर इन दिनों दो पहिया वाहन चालकों ने प्रेशर हॉर्न बजाकर लोगों को परेशान कर रखा है। सबसे ज्यादा बुलेट सवार प्रेशर हॉर्न और बंदूक की आवाज वाले हॉर्न बजा रहे हैं। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यातायत पुलिस की कार्रवाई अभियान में बुलेट पर हॉर्न मोडिफाइड कर लगाने वाले एक बुलेट वाहन चालक पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का चालान ठोंक दिया।
सड़क पर दो-पहिया
वाहन चलाते समय सिर्फ हेलमेट पहनना और डॉक्यूमेंट साथ रखना ही काफी नहीं है। आपको और
भी कई ट्रैफिक नियमों का पालन करना पड़ता है। अगर आप अपनी बाइक में मोडिफिकेशन का शौक
रखते हैं तो आपको सर्तक हो जाने की जरूरत है। यातायात पुलिस एक खास तरह के साइलेंसर
और हॉर्न पर चालान काट रही है। ट्रैफिक पुलिस ने हाल ही में वाहनों में प्रेशर हॉर्न
(तेज हॉर्न) और मोडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करने वाले चालकों के लिए एक विशेष अभियान
शुरू किया है। इस अभियान के तहत चालकों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा
है।
आष्टा में कटा
चालान
एसपी मयंक अवस्थी के निर्देशन
में एएसपी गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन
में आष्टा यातायात प्रभारी सूबेदार अनिरुद्ध मीना के नेतृत्व में यातायात पुलिस आष्टा
द्वारा कस्बा आष्टा के व्यस्ततम मार्ग कन्नौद रोड पर वाहन चेकिंग की गई। वाहन चेकिंग
के दौरान बुलेट चालक पर हॉर्न मोडिफाइड करने पर 5000 रुपये का समन शुल्क जमा करवाया।
Post a Comment