शहडोल। शासकीय विरसामुंडा मेडिकल कालेज के अस्पताल में एक सप्ताह तक उपचार लेने के बाद 3 वर्षीय एक बालिका की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बालिका से दुष्कर्म की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपी भानू ढीमर के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले मारपीट का मामला दर्ज था। पुलिस के अनुसार एक मार्च को बालिका को मेडिकल कालेज में उपचार के लिए घायल हालत में भर्ती कराया गया। उसके चेहरे व सिर में गंभीर चोट के निशान थे। मामला संदिग्ध था। स्वजन मामले में कुछ अधिक बोल नहीं रहे थे। पुलिस को मारपीट की बात ही बता रहे थे। बाद में जब डाक्टरों ने पूछताछ किया और पीएम रिपोर्ट सामने आई तो दुष्कर्म का खुलासा हुआ। खैरहा थाना प्रभारी ने बताया कि भानू ढीमर ने बालिका से मारपीट की थी। आरोपी के खिलाफ मामला मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। बालिका की मौत के बाद डाक्टरों को मामला संदिग्ध लगा तो जांच की बात कही। इसके बाद मेडिकल कालेज के डाक्टरों के पैनल शव परीक्षण किया, जिसमें दुष्कर्म, गला दबाना एवं सिर पर चोट आने से मौत होना बताया गया है।

ब्रेन तक आक्सीजन नहीं पहुंचा

डाक्टरों के अनुसार, दुष्कर्म के वक्त बालिका का मुंह दबाने से ब्रेन तक आक्सीजन नहीं पहुंच सकी थी, जिससे वह कोमा में चली गई थी। डाक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। एडीजीपी डीसी सागर व एसपी कुमार प्रतीक ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस के अनुसार स्वजन ही बालिका के साथ हुए दुष्कर्म को छिपाने का प्रयास कर रहे थे। आरोपी उनके गांव मोहल्ले का ही था। बालिका को गंभीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराई गया था। थाने में भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और उसी आधार पर बालिका को मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post