सतना। सतना जिले में प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर लिया। युवती की मौत गोली लगने से हुई, जबकि पास ही प्रेमी का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। घटनास्थल पर देसी कट्टा और डायरी में लिखा सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है, हमें जलाया न जाए, बल्कि मेडिकल कॉलेज में रिसर्च के लिए दे दिया जाए। बता दें कि कोलगवां थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में शुक्रवार शाम युवक-युवती के शव मिले। युवती के गले के नीचे गोली लगने का निशान है। वह बेड पर पड़ी थी, जबकि युवक का शव उसी कमरे में फंदे पर मिला। उसके पैरों के पास कट्टा भी पड़ा था। सुसाइड नोट के अनुसार, दोनों की मौत प्रेम की असफलता का दुष्परिणाम मानी जा रही है।

दोनों रिश्तेदार थे

दोनों युवक-युवती आपस में रिश्तेदार थे। युवती की बड़ी बहन की शादी युवक के बड़े भाई से हुआ था। दोनों के बीच का रिश्ता प्यार में बदल चुका था। बताया जाता है कि दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा था। युवक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था, उससे बड़े भाई की शादी अभी नहीं हुई थी। सुसाइड नोट में भी उन्होंने किसी गोलू और भाभी की जिद का जिक्र किया है। नोट में लिखा है कि मरने के बाद उन्हें जलाया न जाए, बल्कि मेडिकल स्टूडेंट्स को शव पढ़ाई के लिए दे दिए जाए। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच के दायरे में ले लिया है।

युवती बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर चुकी थी। वह बोनांजा कॉले से बीएड कर रही थी, जबकि युवक हिमाचल प्रदेश में प्राइवेट जॉब करता था। युवती यहां सिद्धार्थ नगर में जनशिक्षण संस्थान में कार्यरत ज्ञानेंद्र मिश्रा और खुद को स्वास्थ्य विभाग की मीडिया अधिकारी बताने वाली गीता मिश्रा के घर में किराए पर कमरा लेकर रहती थी। जांच में पुलिस को पता चला है कि युवक के भाई भीम की शादी फरवरी में हुई थी। इसी शादी में शामिल होने वह हिमाचल प्रदेश से घर बगहाई आया था। तीन दिन पहले वह घर वालों को यह बता कर निकला था कि वह वापस जा रहा है, लेकिन वह यहां युवती के पास रुक गया था।

अंदर देख सब के होश उड़ गए

शुक्रवार शाम लगभग साढ़े चार बजे युवक ने अपने भाई को फोन किया था। बताया था कि वह और युवती अब जिंदगी खत्म करने जा रहे हैं। भाई ने उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा। गांव से सतना के लिए रवाना हो गया, जब वह सिद्धार्थ नगर स्थित युवती के कमरे पर पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से बंद था। दस्तक पर भी जब जवाब नहीं मिला, तो उसने डायल 100 को कॉल किया। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर देख सब के होश उड़ गए।

सूचना मिलते ही टीआई कोलगवां सुदीप सोनी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा बना कर रात में शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का है। युवती ने गोली खुद मारी या युवक उसे गोली मारकर फांसी पर झूला यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post