उज्जैन। उज्जैन जिले के नए एसपी सचिन शर्मा मंगलवार सुबह बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने धर्मपत्नी के साथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन किया। इसके बाद अन्य मंदिरों में भी दर्शन करने पहुंचे, जहां तिलक लगाकर हाथों मे रक्षा सूत्र भी बंधवाया।
नवागत पुलिस
अधीक्षक सचिन शर्मा पुलिस अधीक्षक का प्रभार ग्रहण करने से पहले बाबा महाकाल के मंदिर
पहुंचे। वहां उन्होंने धर्मपत्नी के साथ गर्भगृह में पूजन किया। पुजारी और पुरोहितों
के आचार्यत्व में बाबा महाकाल का पूजन किया। एसपी की पत्नी भगवान नंदी के कानों मे
मनोकामना कहती नजर आई। बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद एसपी मंदिर में स्थित श्री
सिद्धिविनायक गणेश मंदिर, साक्षी गोपाल मंदिर भी पहुंचे जहां आपने तिलक लगवाकर रक्षा
सूत्र भी बनवाया।
रात भर श्रद्धालु
हुए परेशान
महाकालेश्वर मंदिर इन दिनों एक
प्रयोगशाला बना हुआ है। बिना किसी पूर्व सूचना के व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा रहा
है। इसका खामियाजा मंदिर में भगवान के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ता
है। भस्मारती में शामिल श्रद्धालुओं को बिना पूर्व सूचना के मंदिर में प्रवेश देने
की व्यवस्था से परेशान होना पड़ा। पूर्व की व्यवस्था के अंतर्गत तो मंदिर में वीआईपी
श्रद्धालुओं और पुजारी-पुरोहितों को गेट नंबर चार और शंख द्वार से प्रवेश दिया जाता
था। मंगलवार सुबह भस्मारती के दौरान न तो गेट नंबर चार खोला गया और न ही शंख द्वार,
जिससे वीआईपी और पुजारी-पुरोहित मानसरोवर गेट पर पहुंचे। काफी मशक्कत करने के बाद मंदिर
में प्रवेश मिल सका।
Post a Comment