इंदौर। 80 करोड़ की लागत से एमवाय परिसर में तैयार हुए सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में बोनमेरो ट्रांसप्लांट की सुविधा हाल ही में शुरू हुई, लेकिन उपचार के दौरान पहले ही मरीज की मौत हो गई। मरीज के इलाज पर परिवार के लोग दस लाख रुपये से ज्यादा की राशि खर्च कर चुके थे। बोनमेरो ट्रांसप्लांट के लिए नर्मदापुरम में रहने वाली महिला अतुला इंदौर आई थी। वे सप्ताहभर से इंदौर में इलाज करा रही थी और सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती हुई थी। शुक्रवार को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
जनसहयोग से हो रहा था इलाज
बोनमेरो ट्रांसप्लांट का इलाज लंबा चलता है और काफी खर्च भी होता है। जिस महिला को इलाज के लिए इंदौर लाया गया था। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। इलाज के लिए परिजनों को जनसहयोग भी मिला था। इलाज पर दस लाख रुपय से अधिक की राशि खर्च हो चुकी थी। अतुला का उपचार डॉ. प्रीति मालपानी और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा था।
Post a Comment