छिंदवाड़। छिंदवाड़ा जिले के अंबाड़ा की नागराज कॉलोनी में पांच फरवरी को 70 साल की वृद्धा के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने जेवर और नकदी समेत लगभग तीन लाख रुपये कीमत का सामान चुरा लिया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी बुजुर्ग महिला की बेटी और दो नाती निकले। पुलिस ने तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोरी का सामान जब्त कर लिया है।
टीआई ब्रजेश मिश्रा ने बताया
कि नागराज कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय चंद्रकला कुरोसिया पांच फरवरी की दोपहर पति ओमप्रकाश
के साथ इकलहरा निवासी बेटी बिंदू उर्फ बिलकिश पति अनवर खान के घर बीमार नाती शाहरुख
खान से मिलने गई थी। इस दौरान बिलकिश के छोटे बेटे 26 वर्षीय समीर खान ने अपनी नानी
के सूने आवास में सेंधमारी कर जेवर चुरा लिए थे। समीर ने चोरी की और मां बिलकिश व भाई
शाहरूख ने चोरी का सामान छिपाया था। इस वजह से तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 380,
454, 411 और 120बी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों की निशानदेही पर
चोरी का सामान जब्त कर लिया गया है।
Post a Comment