भरतपुर। अलसुबह हुए एक सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी स्लीपर बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसा भरतपुर के भुसावर थाना इलाके में नेशनल हाईवे-21 स्थित खेड़ली मोड़ चौकी पर सुबह 4 बजे के करीब हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। वहीं घायलों को हाईवे सेफ्टी एम्बुलेंस की मदद से महुआ हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। जबकि शवों के पोस्टमार्टम करवा शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

मृतकों में एक 19 साल का लड़का है, जो जयपुर नौकरी की तलाश में जा रहा था। लेकिन, इससे पहले ही इस हादसे में उसकी जान चली गई।

बताया जा रहा है कि स्लीपर बस आगरा से जयपुर जा रही थी। इसमें करीब 40 सवारियां थी। खेड़ली मोड़ के पास आते ही ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई। ऐसे में बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसा अचानक होने से बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई एवं बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई।

इस हादसे में गौतम निवासी छतरपुर जिला मैनपुरी और वैभव निवासी नोएडा की मौके पर मौत हो गई। दोनों के शव भुसावर मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। वहीं परिजनोंं को भी इसकी सूचना दे दी है। हादसे में रिंकू (50) पत्नी चंद्रपाल जाटव निवासी हाथवन्न सुखाबाद फिरोजाबाद, गोलू शर्मा (21) पत्नी जिमिपाल फिरोजाबाद, मुन्ना (55) खां पुत्र मसीद खां निवासी कासगंज, अजहरुद्दीन खा (42) निवासी जयपुर गंभीर घायल है।

नौकरी के लिए जयपुर बुलाया, आ गई मौत

मृतकों में एक 19 साल का गौतम भी था। बताया जा रहा है कि उसने मैनपुरी से बस पकड़ी थी। जयपुर में गौतम के दोस्त नौकरी करते हैं। दो दिन पहले उसके दोस्त ने ही गौतम को कॉल किया था और जयपुर आने का कहा था। गौतम को कहा था कि वह उसकी जयपुर में नौकरी लगवा देगा।

इस पर वह शुक्रवार रात 11 बजे जयपुर के लिए रवाना हो गया था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। गौतम के तीन भाई-बहन है, जिसमें वह सबसे बड़ा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post