उज्जैन। मेल-फीमेल की वॉइस में सांग की परफॉर्मेंस देने वाले प्रसिद्ध सिंगर साईराम अय्यर बुधवार सुबह बाबा महाकाल की दिव्य अलौकिक भस्मआरती के दर्शन करने पहुंचे, जहां वह काफी प्रसन्न चित्त नजर आए। डुएट सांग गाने वाले प्रसिद्ध सिंगर साईं राम अय्यर बुधवार सुबह बाबा महाकाल की भस्मआरती में शामिल हुए। जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लेने के साथ ही गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का विशेष पूजन अर्चन व अभिषेक भी किया। जिसके बाद उन्होंने नंदी हॉल में फीमेल वॉइस में सत्यम शिवम सुंदरम भजन भी गाया।
मीडिया से चर्चा में साईराम ने
कहा कि बाबा महाकाल की भस्म आरती से जो आनंद मिलता है वह अवर्णनीय है। बाबा महाकाल
के दर्शन ही नहीं बल्कि इनका जलाभिषेक करने से अच्छा और कुछ नहीं है, हो सके तो आप
भी बाबा महाकाल का दर्शन करने जरूर आएं और इनका आशीर्वाद प्राप्त करें। उन्होंने कहा
कि मैं इन दिनों स्वामीनारायण पंत के कुछ नए गाने गा रहा हूं, जिसके साथ ही मेरे कई
नए गाने भी आने वाले हैं। नंदी हॉल में प्रसिद्ध सिंगर साईराम अय्यर ने फीमेल वॉइस
में सत्यम शिवम सुंदरम भजन गाया। और बताया कि मैंने सभी के कल्याण की कामना बाबा महाकाल
से की है।
Post a Comment