ग्वालियर। ग्वालियर में बीजेपी नेता के टेंट कारोबारी भाई को गोली मारने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है। इन नाबालिग को हत्या की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने सुपारी लेने वाले दोनों नाबालिग व देने वाले दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में उपयोग की गई बाइक और कट्टा भी बरामद कर लिया है। आरोपियों का कहना है कि उन्हें गोली मारने के लिए किला गेट पर फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले वीर सिंह राठौर ने सुपारी दी थी, क्योंकि दुकानदार उन दोनों फ्री खिलाया करता था इसलिए वह गोली मारने को तैयार हो गए थे। दुकानदार ने ही अपने एक अन्य दोस्त से कट्टा लेकर दिया था।
पूरा
मामला
बता दें कि
12 फरवरी को हजीरा थाना अंतर्गत आरा मिल रोड पर दिनदहाड़े अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों
ने टेंट कारोबारी जितेंद्र छापरिया को गोली मार दी थी। इस हमले में जितेंद्र के कमर
के निचले हिस्से में गोली लगी थी, जिसके बाद उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती
कराया गया था। जितेंद्र बीजेपी नेता राहुल छापरिया का भाई है और राहुल का 15 फरवरी
को विवाह सम्पन्न हुआ है। घायल जीतेंद्र अपने भाई की शादी के कार्ड और घर का कुछ सामान
लेने के लिए बाजार निकला था तभी उसे गोली का निशाना बनाया गया था यह मामला ब्लाइंड
गन शॉट से जुड़ा था, इसलिए पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच कर रही थी।
पूछताछ में
घायल जितेंद्र ने पुलिस को बताया था कि कुछ दिनों पहले टेंट लगवाने को लेकर उसका दुकान
के समीप रहने वाले वीर सिंह राठौर नामक एक ग्राहक से विवाद हुआ था। इसके बाद पुलिस
हरकत में आई। पुलिस को सूचना मिली कि जितेंद्र पर फायरिंग करने वाले बदमाशों को धौलपुर
में देखा गया है। इसी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
पकड़े गए दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों ने प्रारम्भिक पूछताछ
में पुलिस को बताया है कि उन्हें वीर सिंह राठौर ने जितेंद्र को निपटाने के लिए सुपारी
दी थी। साथ ही उन्हें 315 बोर का कट्टा सुरजीत जादौन ने उपलब्ध कराया था।
पुलिस ने पकड़े
गए दोनों नाबालिग बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त कट्टा और बाइक भी बरामद कर ली है।
पुलिस ने भाजपा नेता के भाई की सुपारी देने वाले वीर सिंह राठौर व उसके साथी को हिरासत
में ले लिया है।
सुपारी देने
वाले को भी पकड़ा
हजीरा थाना सर्किल के CSP रवि
भदौरिया ने बताया कि बीते दिनों घर से अपनी बाइक पर सवार होकर एक युवक बाजार से सामान
खरीदने जा रहा था तभी उसे 2 बदमाशों ने गोली मार दी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची
पुलिस ने घायल अवस्था में भर्ती कराया था। इस म ामले में गोली चलाने वाले दो नाबालिगों
को पकड़ा जिसके बाद पूछताछ में पता लगा कि हत्या कराने एक दुकानदार ने सुपारी दी थी।
सुपारी देने वाले भी पकड़े गए हैं।
Post a Comment