इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर रामनगर (देवास) एक्सीडेंट में पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई। परिवार खातेगांव का रहने वाला है। शिवरात्रि पर नेमावर दर्शन करने जा रहे थे। खातेगांव के राजेश राठौर (50), उनकी पत्नी सुनीता राठौर (45) और बेटी वैशाली (18) बाइक से सुबह नेमावर जा रहे थे। हरदा की ओर से रहे आ रहे चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। तीनों को एंबुलेंस से खातेगांव सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान राजेश और सुनीता ने दम तोड़ दिया। वैशाली को रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। राजेश खातेगांव में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड रिपेयरिंग का व्यवसाय करते थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post