जबलपुर। मध्य प्रदेश के पहले व एकमात्र कैंसर इंस्टीट्यूट में घंटों से बिजली नहीं है। बुधवार को रात करीब 12 बजे कैंसर इंस्टिट्यूट की बिजली अचानक गुल हो गई। इंस्टिट्यूट में भर्ती कैंसर के मरीज और उनके स्वजन रात भर परेशान रहे। सुबह 11 बजे तक इंस्टीट्यूट की बिजली गुल रही, सुधार कार्य नहीं हो पाया था।

इंस्टीट्यूट के निर्माण पर करीब 150 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। कैंसर इंस्टीट्यूट में भारी भरकम जनरेटर रखा है परंतु उसमें डीजल न होने के कारण मरीजों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बताया जाता है कि इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग अभी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को नहीं सौंपी गई है। इसलिए ठेकेदार को जनरेटर में डीजल भरवाना है। ठेकेदार और मेडिकल प्रशासन में सहमति नहीं बन पाई। विद्युत मंडल का अमला सुधार कार्य में जुटा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post