इंदौर। इंदौर के फैशन कारोबारी अभिषेक गुप्ता की 30 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। अभिषेक की 12 दिन पहले ही सगाई हुई थी और मई में शादी थी। रतलाम की फैशन डिजाइन के साथ उसका रिश्ता तय हुआ था।

पिता गोविंद गुप्ता के अनुसार 4 फरवरी को अभिषेक शादी की तैयारियों में व्यस्त था और कुछ देर पहले तक वह जरूरी काम निपटा रहा था। 22 जनवरी को सगाई हुई थी और 2 मई को शादी थी। 4 फरवरी के दिन भी वह सुबह 11 बजे अपनी गीता भवन स्थित फैशन एंड रेडिमेड शॉप पर काम कर रहा था। इसके बाद शाम को रोज की तरह चाय पीने के लिए दुकान से घर चला गया।

रोज की तरह उसकी मां ने पहले उसे पानी पिलाया और चाय बनाने चली गई। इसके बाद अभिषेक ने फिर से अपनी मां को तेज आवाज लगाई। मां पहुंची तो उसने कहा कि मुझे घबराहट हो रही है जल्दी अस्पताल ले चलो। मां ने तुरंत भाई को दुकान से बुलवाया और उसे अस्पताल लेकर गए।

डॉक्टर ने पहली ईसीजी के बाद सबकुछ नॉर्मल बताया लेकिन घबराहट कम नहीं हुई। इसके तुरंत बाद उसे आईसीयू ले गए और ऑक्सीजन लगा दी। इसके बावजूद अभिषेक की तबियत बिगड़ गई। इसके बाद दो से तीन ईसीजी हुई लेकिन कुछ साफ नहीं हुआ। अंत में उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखना पड़ा। इसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि अभिषेक अब नहीं रहा।

कोई बीमारी नहीं

अभिषेक हमेशा फिट रहा। परिजन के मुताबिक उसे कभी कोई बीमारी नहीं हुई। उस दिन भी सब रिपोर्ट नॉर्मल थी लेकिन क्या हुआ पता नहीं चल सका। अभिषेक के पिता गोविंद गुप्ता एमवाय अस्पताल में सेवा कार्य करते हैं और रोटी बैंक चलाते हैं। वे 69 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने अपने बेटे के नेत्र दान भी कराए।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post