ग्वालियर। ग्वालियर में होली के त्योहार से पहले ही पुलिस एक्शन में आ गई है। गुजरी रात पुलिस ने पूरे जिले में एक साथ कॉम्बिंग गश्त शुरू की। पुलिस आधी रात रात में हिस्ट्रीशीटरों के घर जा पहुंची। पुलिस का यह अभियान होली तक चलेगा। पुलिस को दरवाजे पर देख हिस्ट्रीशीटर की घिग्घी बंध गई।
पुलिस से बचने
के लिए किसी ने खुद को चारपाई के नीचे छुपाया तो कोई पड़ोसी की छत पर जाकर जा छुपा,
लेकिन पुलिस पूरी तैयारी से आई थी और जो जहां मिला वहां से दबोच लिया। पुलिस द्वारा
चलाए जा रहे अभियान में रात को 8 घंटे में पुलिस न 352 गुंडों और निगरानीशुदा बदमाशों
को चेक किया और 236 वारंट तामील किए हैं, जिसमें 87 स्थायी और 139 गिरफ्तारी वारंट
हैं।
एसएसपी अमित
सांघी ने बताया कि बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए रविवार-सोमवार दरमियानी रात पुलिस
ने हिस्ट्रीशीटर, बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया और अभियान में आठ सैकड़ा अफसर और जवान
शामिल रहे। कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस तीन सैकड़ा से ज्यादा पुराने बदमाशों के घर
पहुंची। इस दौरान पुलिस ने उन बदमाशों को पकड़ा है, जिनके स्थायी व गिरफ्तारी वारंट
जारी हुए थे, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे। पुलिस को दरवाजे पर देखते ही वारंटी
चारपाई के नीचे तो कोई छत पर जा छिपा, लेकिन एक बार घर में घुसने के बाद पुलिस ने पूरे
इतमिनान के बाद ही कार्रवाई को विराम दिया और जो जहां मिला वहां से उसे दबोचकर थाने
पहुंचाया।
अवैध शराब,
जुआ और सटोरियों को भी पकड़ा
पुलिस ने वारंटियों
को पकड़ने के साथ ही 48 अवैध शराब की तस्करी करने वाले, सट्टा खिला रहे 10 सटोरियों,
जुआ के 08 तथा अवैध हथियार के 4 प्रकरण में आरोपियों को पकड़ा।
बदमाशों के खिलाफ यह अभियान बीती
रात 12 बजे से शुरू किया गया। जिसमें एसएसपी अमित सांघी सहित सभी एएसपी व सीएसपी शामिल
थे और जैसे ही एसएसपी सड़क पर आए, अभियान ने रफ्तार पकड़ ली और कुल 679 मामलों में
कार्रवाई की है।
Post a Comment