रतलाम। रतलाम शहर में एक बार फिर सर्राफा व्यापारी को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। फोन लगाने वाले ने फोन लगाने के बाद अवैध रूप से फिरौती की मांग करते हुए कहा कि यदि रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर देर रात प्रकरण दर्ज किया है। शहर के सर्राफा व्यापारी सहित एक अन्य व्यवसायी को धमकी दिए जाने का यह बीते एक माह में तीसरा मामला है।

माणक चौक थाना पुलिस के अनुसार घटना की शिकायत घांस बाजार निवासी सर्राफा व्यवसायी राकेश सकलेचा ने की। राकेश ने शिकायत में बताया कि सात फरवरी की रात उसे एक मोबाइल नंबर से फोन आया था। फोन लगाने वाले ने अपना नाम पवन बताते हुए एक लाख रुपये की मांग करते हुए गाली-गलौच की और रुपये नहीं देने पर जाने से मारने की धमकी दी। घटना के संबंध में पुलिस ने बुधवार रात प्रकरण पंजीबद्ध किया है और अब वह मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

शहर में इसके पूर्व भी माणक चौक थानांतर्गत चांदनी चौक निवासी अतुल अग्रवाल ने भी शिकायत की थी। उसे भी अजय उर्फ अज्जू पहलवान नामक व्यक्ति ने फोन पर गाली गलौज कर अवैध रूप से रुपयों की मांग की थी। इसके साथ ही एक अन्य मामले की शिकायत सुतारों का वास निवासी हसन नामक व्यक्ति ने की थी। इसमें पीड़ित ने धमकी दिए जाने का आरोप जावरा निवासी रेहान लाल पर लगाया था। उससे भी आरोपी द्वारा दो लाख रुपये की मांग की गई थी। रुपये नहीं दिए जाने पर आरोपी ने पीड़ि को गोली मारने की धमकी देते हुए कहा था कि जहां वह निर्माण कार्य करता है, वहां पर ड्रग्स रख देगा। इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post