सीधी। सीधी जिले के गांधी चौराहे पर फुटकर व्यापारियों ने सड़क किनारे छोटी दुकान और गुमटी रखकर चूड़ी, पान और दूसरी चीज का व्यापार कर रहे थे। अचानक अज्ञात कारणों से मंगलवार रात करीब 10 बजे दुकानों में आग लग गई, जिसकी वजह से 15 दुकानें जलकर राख हो गईं।
वहीं, नगर पालिका
प्रशासन की तरफ से जैसे ही सूचना मिली, फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची। गांधी
चौराहा नगरपालिका की महज कुछ ही दूरी पर स्थित है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने
आग बुझाने का प्रयास किया। आग तकरीबन 9:40 बजे लगी थी और 10 बजे के आसपास फायर ब्रिगेड
की टीम पहुंची।
पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी
कोतवाली मौके पर पहुंचे और मामलों की गंभीरता से जांच किए। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट
नहीं हो पाया है कि आग किन कारणों की वजह से लगी है।
Post a Comment