सतना। सतना जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मझगवां भट्टा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक से दो अलग-अलग बाइक सवार जा भिड़े। घटना में दोनों बाइक सवारों में से तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि पहला बाइक सवार अवधेश चौधरी और विवेक चौधरी सतना से खामा खूजा ग्राम की ओर जा रहे थे, इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसे। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, कोठी कस्बे से शादी का कार्ड बांट कर सतना की ओर आ रहे बाइक सवार रामनरेश बुनकर (उम्र 45 वर्ष) और रामप्रकाश कुशवाहा (उम्र 35 वर्ष) भी उसी खड़े ट्रक में जा घुसे। घटना में रामनरेश बुनकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं घायल रामप्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया।

सड़क पर खड़ा ट्रक तीन लोगों की मौत की वजह बन गया, बताया जा रहा है कि ट्रक पास के ही मिलर से निकल कर आया था और ट्रक चालक ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर वहां से जा चुका था। चित्रकूट और कोठी स्टेट हाईवे में यह ट्रक खड़ा था और इसी दौरान ट्रक ने आधे से अधिक सड़क को घेर रखा था, जिसकी वजह से तीन लोगों की जान चली गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post