भिंड। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र से नौ फरवरी को गायब हुए कोट परोसा निवासी युवक की हत्या का बुधवार को कंट्रोलरूम में एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने दोस्त बनकर की थी। हत्या के बाद शव को ऊमरी क्षेत्र के पांडरी बाबा मंदिर के आगे बीहड़ में रात में जला दिया है। दूसरे दिन प्रेमी फिर वहां गया और फिर से शव को जलाया। तीसरे दिन शव के अवशेष बोरी में भरकर चंबल नदी में विसर्जित कर दिए। पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित हत्याकांड से जुड़े सभी छह आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार, गोहद चौराहा टीआइ उपेंद्र छारी मौजूद रहे।
गोरमी के कोट
परोसा निवासी 24 वर्षीय करन उर्फ मोनू भदौरिया पुत्र रघुवीरसिंह भदौरिया की शादी मई
2022 में पोरसा निवासी 20 वर्षीय राधिका तोमर से हुई थी। करनसिंह राजस्थान के भीलवाड़ा
में एक टोल पर नौकरी करता था। 10 फरवरी को मोनू के पिता ने गोहद चौराहा थाने में रिपोर्ट
दर्ज कराई कि उनका बेटा नौ फरवरी को ग्वालियर से गांव आ रहा था, लेकिन गोहद चौराहा
के बाद उसका फोन बंद रहा है। युवक के गुम होने और मामला संदिग्ध लगने पर एसपी श्री
चौहान ने गोहद एसडीओपी और टीआइ को मामले की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस
ने मृतक के मोबाइल की डिटेल निकाली तो अंतिम बार बात पत्नी से होना बताया। पुलिस ने
पत्नी की काल डिटेल निकाली तो एक नंबर पर उसी दिन कई बार बात होना पता चला। नंबर के
आधार पर पुलिस ने अनुराग चौहान पुत्र सबलसिंह चौहान निवासी चतुर्वेदी नगर थाना सिटी
कोतवाली को पकड़कर पूछताछ की तो उसने मोनू की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
शादी से पहले
थे प्रेमिका से आरोपी के संबंध
आरोपी ने बताया
कि वह राधिका से शादी से पहले प्यार करता था। राधिका ने ब्लेड से काटकर उसका नाम हाथ
पर भी लिखा है। मई 2022 में राधिका की शादी करनसिंह से हो गई। शादी के बाद करन को पत्नी
पर शक हो गया था कि वह किसी और से बातचीत करती है। इसलिए वह उसे परेशान करने लगा। आरोपी
ने बताया कि आठ फरवरी को प्रेमिका ने बताया कि नौ फरवरी को उसका पति अंडवान एक्सप्रेस
से ग्वालियर स्टेशन पर आएगा। घर आकर वह फिर से मारपीट आदि करेगा। इसलिए कुछ इंतजाम
करो। अनुराग ने प्रेमिका से कहा कि अगर पति घर आ गया समझ लेना मेरी हत्या हो गई है।
अगर मैं आ गया तो तुम्हारे पति की हत्या हो गई है।
आरोपी तीन दिन से घटनास्थल पर
आरोपी पांडरी
बाबा र के बीहड़ में ले गए थे शव एसपी चौहान के मुताबिक मोनू की हत्या के बाद आरोपी
कार से रात में ऊमरी क्षेत्र के पांडरी बाबा मंदिर के आगे बीहड़ में पहुंचे। यहां शव
को जलाकर वापस आ गए। इसके बाद 10 फरवरी को फिर से अनुराग बीहड़ में पहुंचा और शव को
एक बार फिर जला दिया। 11 फरवरी को अपने अन्य दोस्त के साथ मौके पर गया और हड्डियां
व अन्य अवशेष बोरी में भरे और चंबल नदी में बहा दिए। एसपी चौहान ने बताया कि हत्याकांड
में शामिल पत्नी सहित छह आरोपीों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि छठवें आरोपी से पूछताछ
करनी है इसलिए उसका नाम का खुलासा नहीं किया है।
Post a Comment