इंदौर। इंदौर में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए पटरियों की पहली खेंप इंदौर पहुंच गई है। अब यह पटरियां बिछाने का काम अगले सप्ताह से शुरू होगा। उधर मेट्रो केे लिए बड़ौदा में कोच तैयार हो रहे है। मई तक इंदौर में कोच भी अा जाएंगे। तब तक प्राॅयरिटी कारिडोर में पटरियां बिछाने का काम भी लगभग पूरा कर लिया जाए।चार ट्रालों में भरकर अंदौर पहुंची 60 टन वजनी पटरियां अाधे किलोमीटर के एरिया को कवर करेगी। अभी छह किलोमीटर के 10 ट्रीप ट्रालों की लगेगी।
पटरियों का
निर्माण जिंदल स्टील कंपनी कर रही है। पटरियां छत्तीसगढ़ से छह दिन पहले रवाना हुई
थी। मेट्रो के प्राॅयोरिटी काॅरिडोर में 17 किलोमीटर हिस्से में अगस्त माह में मेट्रो
ट्रेन का ट्रायल रन होना है। अभी उसी हिस्से में पटरियां बिछेगी। उसके बाद तकनीकी काम
पांच माह में पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है।
डिपो में पहले
बिछेगी पटरी
सुपर कारिडोर पर डिपो का काम चल रहा है। जो पहली खेेंप आई हैै। उसे डिपो वाले हिस्से में पहले बिछाया जाएगा, ताकि जब कोच आए तो सीधेे पटरियों पर रखा जाएगा। इसके बाद जो खेंप आएगी, उसे प्राॅयरिटी काॅरिडोर वाले छह किलोमीटर वाले हिस्से में बिछाया जाएगा।
उधर डिपो का काम तेजी से गांधी नगर में किया जा रहा हैै। वहां एक प्लेटफार्म भी तैयार हो रहा है। जिससे कोचेस को ट्रेक पर चढ़ाया जाएगा। समयसीमा मेें काम पूरा हो, इसलिए रात में भी काम चल रहा है। अभी 17 किलोमीटर के हिस्से में पिलर निर्माण और उन पर सेगमेट जोड़ने का काम जारी है। एक सेगमेंट को जोड़ने का काम पहले 13 दिन में हो रहा था, उसके लिए अब दस दिन का टारगेेट दिया गया है।
आपको बता दें कि इंदौर में पहले
चरण में 31 किलोमीटर के ट्रेक में एयरपोर्ट से सुपर कारिडोर, भंवरासला, सुखलिया ग्राम
चौराहा, रेडिसन चौराहा, खजराना, पलासिया और एमजी रोड का हिस्सा शामिल है। अभी 17 किलोमीटर
हिस्से में ही काम चल रहा है। निर्माण पूर्ण करने की प्राथमिकता एयरपोर्ट से रेडिसन
चौराहे वाले हिस्से में दी जा रही है।
Post a Comment