इंदौर। इंदौर की क्लर्क कॉलोनी में एक डॉगी की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसके शव को खुले में सड़क पर फेंक दिया गया। मामले में पीपुल्स फॉर एनिमल्स की प्रेसीडेंट ने केस दर्ज कराया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।
परदेशीपुरा
पुलिस के मुताबिक पीपुल्स फॉर एनीमल्स की इंदौर इकाई की प्रेसीडेंट प्रिंयाशु जैन ने
बताया कि उन्हें मोबाइल पर कॉल कर किसी ने सूचना दी थी कि क्लर्क कॉलोनी में एक काले
रंग के डॉगी की डंडे से पीटकर हत्या की गई है। जब वह यहां पहुंची तो सड़क किनारे एक
डॉगी का शव पड़ हुआ था। जिसे पोस्टमार्टम के लिये पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया। मामले
में पुलिस ने केस दर्ज कर डॉगी की हत्या करने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एक माह में
दूसरा हत्या का मामला
लसूड़िया इलाके में निरजंनपुर
स्थित एक बिल्डिंग में कुछ दिन पहले अज्ञात व्यक्ति ने सड़क पर घूमने वाले एक पालतू
डॉगी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपी ने बिल्डिंग के छठे माले से डॉगी को फेंका
था। प्रियांशु जैन ने मामले में भी केस दर्ज कराया था। पुलिस अभी तक इस घटनाक्रम में
आरोपी की शिनाख्त नहीं कर पाई है।
Post a Comment