खरगोन। शादी के लिए टेंट का सामान भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर का ब्रेक फेल होने से वह पलट गया। हादसे में एक मजदूर की दबने से मौके पर मौत हो गई। वहीं पांच अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह ग्राम मोहम्मदपुर से शफी हसीर टेंट हाउस से ग्राम खामखेड़ा में कालू सुरागे के यहां लड़की की शादी के लिए टेंट का सामान भरकर पांच मजदूर ट्रैक्टर से जा रहे थे। ग्राम बिटनेरा से एक किलोमीटर आगे उतार में ब्रेक फेल होने से सामान से भरा ट्रैक्टर रोड पर पलट गया। ट्राली में बैठे मजदूर सहजाद पिता यूसुफ 23 वर्ष निवासी मोहम्मदपुर की टेंट के सामान में दबने से मौके पर मौत हो गई।
जैसे ही थाना प्रभारी गोगावां
प्रवीण आर्य को सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर फोर्स लेकर पहुंचे। घायलों को गोगावां
अस्पताल भेजा। बताया गया कि घायल मजदूरों में दो सगे भाई इनाम पिता इकबाल व इरफान पिता
इकबाल भी है। एक घायल मजदूर सिद्दीक पिता इकराम 16 वर्ष निवासी मोहम्मदपुर भी शामिल
है। उधर खामखेड़ा से टेंट का सामान लेने आए मयूर पिता रामचंद्र 21 वर्ष व कृष्णा पिता
मिश्रीलाल 22 वर्ष को भी गंभीर चोट लगने से घायल हुए हैं। पांचों घायलों का इलाज करने
के बाद प्राथमिक उपचार करने के बाद खरगोन जिला अस्पताल रेफर किया। घायलों को देखने
के लिए अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे पुलिस ने खदेड़ा।
Post a Comment