इंदौर। इंदौर में 6 महीने के अंदर तीनों फॉर्मेट के मैच ने क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह ओर बढ़ा दिया। अक्टूबर में जहां इंदौर के होलकर स्टेडियम में टी-20 खेला गया वहीं जनवरी में वन-डे मैच हुआ। अब मार्च में टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत-आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट होलकर स्टेडियम में होगा। BCCI ने धर्मशाला की आउटफील्ड खराब होने की वजह से यह फैसला लिया। 1 से 5 मार्च तक ये मैच होलकर स्टेडियम पर होगा।
इंदौर के दर्शकों
में उत्साह
अक्टूबर महीने
में इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैच खेला गया था।
टी-20 मैच को लेकर इंदौर के दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला था। इसके बाद जनवरी
में भारत-न्यूजीलैंड के बीच वन-डे मैच खेला गया। इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या
में दर्शक होलकर स्टेडियम पहुंचे थे। अब मार्च में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच
खेला जाएगा। इसकी घोषणा के होने के बाद इंदौर के दर्शकों में काफी उत्साह है।
इसलिए बदली
जगह
BCCI के नए वेन्यू का ऐलान सोमवार
को किया। बोर्ड के मुताबिक ज्यादा सर्दी होने के कारण धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड
तैयार नहीं हुई है। इस वजह से वेन्यू को इंदौर शिफ्ट किया गया। क्यूरेटर तपोश चटर्जी
की रिपोर्ट आने के बाद वेन्यू शिफ्ट होने की पुष्टि रविवार को हो गई थी, लेकिन नया
वेन्यू उस वक्त तय नहीं हुआ था। आउलफील्ड सही नहीं होने के कारण क्रिकेटरों के चोटिल
होने के चांस ज्यादा थे।
Post a Comment