जबलपुर। जबलपुर में शादी से पहले युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई। पिता का आरोप है कि वह जेवर और कैश मिलाकर 70 से 80 हजार रुपए का सामान भी ले गई। बेटी इंस्टाग्राम पर एक लड़के से बात करती थी। इस पर बेटी का मोबाइल छीन लिया था। इसके बाद तीन लड़के घर आए और बेटी को गाड़ी पर बैठाकर फरार हो गए।

एसपी कार्यालय पहुंचे नयागांव निवासी व्यक्ति ने बताया, मैं अपनी बड़ी बेटी की शादी करने वाला था। हिंदू रीति-रिवाज से शादी के लिए लगभग सारी तैयारी कर ली थी। मैंने जेवर भी खरीदे थे। साथ ही नगदी भी इकट्ठा कर ली थी। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि मेरी बेटी मुझे धोखा देगी। बेटी 6 फरवरी को भाग गई। उसे लेने 3 लड़के आए थे। उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी की, मैं उस दौरान काम पर गया हुआ था। मैंने अपनी बेटी से कहा था कि मैं काम से देर रात में आऊंगा। तीनों लड़कों के साथ मेरी 20 वर्षीय बेटी घर से भाग गई।

मेरी बेटी को भगाकर ले जाने वाला साहिल खान है। प्रतापगढ़ में रहता है। बाकी दो लड़के जबलपुर में ही रहते हैं। बेटी की लड़के से पहचान इंस्टाग्राम में हुई थी। इंस्टाग्राम के जरिए दोनों बात करते थे। एक बार मैंने अपनी बेटी को बात करते पकड़ा था। उसकी चैट भी मेरे पास है। मैंने अपनी बेटी से मोबाइल छीन लिया था। इसके बाद मेरी बेटी ने मोबाइल लड़के के पास रख आई थी। साथ ही डॉक्यूमेंट भी रख आई थी।

मौका देखकर तीनों लड़के मेरी बेटी को लेकर फरार हो गए। बेटी घर से कान के झुमके, 25 हजार नगदी, पायल सहित अन्य जेवर लेकर भाग गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post