ग्वालियर। ग्वालियर में कार पर डांस का वीडियो सामने आया है। निगाहे मिलाने को जी चाहता है... गाने पर डांस कर रहे शख्स की पहचान एमपीईबी के कॉन्ट्रैक्टर के रूप में हुई है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है। क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी का कहना है कि एक्शन लिया जाएगा। वीडियो के आधार पर शख्स और वीडियो बनाने वाले उसके दोस्तों की तलाश की जा रही है।

वीडियो ग्वालियर के कोतवाली थानाक्षेत्र के नया बाजार इलाके का बताया जा रहा है। जिस जगह का यह वीडियो सामने आया है, उससे 100 मीटर की दूरी पर ही पुलिस की चौकी भी है। वीडियो गुरुवार-शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post