जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया के एक्सप्लोसिव डिपो में देर रात 3 बजे आग लग गई। आग T-20 मैगजीन के पास झाड़ियों में लगी थी। सूचना मिलते ही खमरिया फैक्ट्री से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और बिल्डिंग के पास लगी आग पर काबू पाया। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक जिस जगह आग लगी थी, वहां करीब ही भारी संख्या में तैयार गोला-बारूद भी रखे हुए थे।

आयुध निर्माणी खमरिया में कार्यरत कर्मचारी अरनब दास गुप्ता ने बताया कि रात में सूचना मिली कि ईडीके T-20 मैगजीन में आग लग गई है। इसके बाद कई कर्मचारियों सहित फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। ईडीके में लगी आग को बुझाया। जिस जगह आग लगी थी, वहां पर गोला बारूद रखे हुए थे। यहां तक आग नहीं पहुंची थी।

ईडीके में आग लगने के बाद आयुध निर्माणी खमरिया के जनरल मैनेजर अशोक कुमार का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि आयुध निर्माणी खमरिया के ईडीके में रात 2.45 से 3 बजे के बीच आग लगने की घटना घटित हुई है। ईडीके एरिया फैक्ट्री परिसर से बाहर स्थित है। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर बिग्रेड के कर्मचारियों के द्वारा समय रहते आग को काबू कर लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post