खंडवा। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में मां नर्मदा पर बने झूला पुल का एक तार टूट गया। तार टूटकर नदी में गिरा तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और एनएचडीसी के अफसरों ने झूला पुल पर आवागमन बंद करा दिया। एहतियात के तौर पर झूला पुल के दोनों गेट बंद कर दिए गए हैं। SDM के मुताबिक, झूला पुल एनएचडीसी के हवाले हैं, उनके इंजीनियर ने मौका मुआयना कर लिया है। महाशिवरात्रि तक झूला पुल ठीक हो जाएगा।

इधर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इसलिए महाशिवरात्रि पर प्रदेश व देशभर से लाखों श्रद्धालु जुटते हैं। इस पर्व से ठीक पहले ही तीर्थनगरी के झूला पुल का तार टूट जाने से हड़कंप मच गया। एसडीएम, पुलिस समेत अफसर मौके पर पहुंचे और पुल के दोनों गेट बंद कराएं। एंट्री गेट से किसी कारण वश तार टूटा था। तार का करीब आधा हिस्सा टूटकर गिरा है। फिलहाल कोई बड़ा इश्यू नहीं है। एफओबी पुल से आवाजाही जारी है।

एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी ने बताया कि, सुबह के समय झूला पुल के तार टूटने की खबर मिली थी। मौके पर हमारे अलावा एनएचडीसी के इंजीनियर और अफसर भी आ गए थे। झूला पुल का मेन तार टूटना बताया है। आज शाम तक इंदौर से इंजीनियर आकर देखेंगे, जिसके बाद रिपेयरिंग का काम होगा। पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर भी शाम के समय जायजा लेने आएंगे। एनएचडीसी ने आश्वस्त किया कि, महाशिवरात्रि तक झूला पुल को ठीक कर दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post