शहडोल। शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के बाइपास तिराहे पर तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना लगते ही पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस ने बताय
कि रात करीब साढे 11 बजे मृतक मनीष कुमार सोनी (24 वर्ष) अपने साथी गोपीराम व प्रेमकुमार
के साथ ड्यूटी कर अपनी मोटर साइकल क्रमांक एमपी 18 एमजी 2871 से घर जा रहे थे, तभी
सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीई 0904 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते
हुए टक्कर मार दी। जिससे मनीष कुमार सोनी की मौके पर ही मौत हो गई थी। सोहागपुर थाना
प्रभारी ने बताया है कि मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
सोहागपुर निवासी युवक की मौत
के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है। घटना की जानकारी जब से स्थानीय लोगों को लगी,
तब से आसपास का माहौल गमगीन है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बाईपास तिराहे में मैन
हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। गड्ढों की वजह से
बाइक चालक बचने के लिए सड़क किनारे से जा रहा था तभी तेज व लापरवाही पूर्वक कार चलाते
हुए कार चालक ने उसे टक्कर मार दी और यह हादसा हो गया है।
Post a Comment